टीशर्ट खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा स्टाइलिश लुक के साथ आराम
- दिल्ली स्वास्थ्य
Political Trust
- May 15, 2025
- 0
- 97
- 1 minute read

नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में टी शर्ट पहनना सबको पसंद है। लेकिन इनको खरीदते समय लोग लापरवाही करते हैं। लेकिन अगर टीशर्ट खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो न सिर्फ स्टाइलिश लुक मिलेगा बल्कि आप सहज भी रहेंगे।
पुरुषों से लेकर महिलाएं तक गर्मी के मौसम में प्लेन टीशर्ट कैरी करना पसंद करती हैं। टीशर्ट ऑनलाइन से लेकर बाजार तक में आसानी से मिल जाएगी। लेकिन क्या जानते हैं कि टीशर्ट खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। यहां उन्हीं बातों के बारे में बताने जा रहे हैँ। ताकि आप भी परफेक्ट टीशर्ट खरीद सकें।
जब भी टी शर्ट खरीदने जाएं तो ये याद रखें ये इसकी फिटिंग सही हो। ओवर साइज टीशर्ट भी ज्यादा ढीली अच्छी नही लगती है। टीशर्ट में कंधों पर सिलाई ठीक जगह होनी चाहिए, ताकि ये देखने अच्छी लगे। यदि ज्यादा टाइट होगी टी शर्ट तो भी आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है, इसलिए खरीदते समय हमेशा फिटिंग चेक करें।
जब भी टीशर्ट खरीदने जाएं तो उसका फैब्रिक चेक करें। गर्मी के मौसम में किसी भी ऐसे फैब्रिक का इस्तेमाल न करें, जिसको पहनकर हवा पास न हो पाए, क्योंकि गर्मी के मौसम में काफी पसीना आता है। इस मौसम में कॉटन टी-शर्ट सबसे आरामदायक होती हैं, इसमें पसीना अपने आप सूख जाता है।
टीशर्ट खरीदने गए हैं तो उसके गले की डिजाइन अपनी पसंद और जहां पहननी है उस जगह के हिसाब के सिलेक्ट करें। जैसे कि राउंड नेक कैजुअल लुक के लिए बेस्ट रहती है, तो वहीं वी नेक थोड़ा स्लिम और ट्रेंडी लुक के लिए परफेक्ट मानी जाती है। इसके अलावा पोलो टीशर्ट सेमी-फॉर्मल या स्मार्ट कैजुअल लुक के लिए सही होती है।
आज के समय में युवाओं को दोनों तरह की टीशर्ट काफी पसंद आती हैं। भले ही प्रिंटेड टी-शर्ट्स युवाओं में लोकप्रिय हैं, लेकिन ओवर-डिजाइन से बचें। क्लासी दिखना है तो हमेशा प्लेन टीशर्ट का ही चयन करें। उसे आप किसी भी मौके पर कैरी कर सकते हैं, वो हमेशा ही अच्छी लगती है।
टीशर्ट खरीदते समय उसके रंग का खास ध्यान रखें। खरीदने जा रहे हैं तो ये समझ लें कि सॉलिड कलर जैसे व्हाइट, ब्लैक, नेवी ब्लू या ग्रे कभी भी फैशन से बाहर नहीं जाते। वहीं इस बात को भी न भूलें कि डार्क स्किन टोन पर लाइट कलर अच्छे लगते हैं और लाइट स्किन टोन पर डार्क शेड्स। बाकि रंग का चयन एक बार ट्राई करके ही करें।
जब भी टी शर्ट खरीदने जाएं तो ये याद रखें ये इसकी फिटिंग सही हो। ओवर साइज टीशर्ट भी ज्यादा ढीली अच्छी नही लगती है। टीशर्ट में कंधों पर सिलाई ठीक जगह होनी चाहिए, ताकि ये देखने अच्छी लगे। यदि ज्यादा टाइट होगी टी शर्ट तो भी आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है, इसलिए खरीदते समय हमेशा फिटिंग चेक करें।
जब भी टीशर्ट खरीदने जाएं तो उसका फैब्रिक चेक करें। गर्मी के मौसम में किसी भी ऐसे फैब्रिक का इस्तेमाल न करें, जिसको पहनकर हवा पास न हो पाए, क्योंकि गर्मी के मौसम में काफी पसीना आता है। इस मौसम में कॉटन टी-शर्ट सबसे आरामदायक होती हैं, इसमें पसीना अपने आप सूख जाता है।
टीशर्ट खरीदने गए हैं तो उसके गले की डिजाइन अपनी पसंद और जहां पहननी है उस जगह के हिसाब के सिलेक्ट करें। जैसे कि राउंड नेक कैजुअल लुक के लिए बेस्ट रहती है, तो वहीं वी नेक थोड़ा स्लिम और ट्रेंडी लुक के लिए परफेक्ट मानी जाती है। इसके अलावा पोलो टीशर्ट सेमी-फॉर्मल या स्मार्ट कैजुअल लुक के लिए सही होती है।
आज के समय में युवाओं को दोनों तरह की टीशर्ट काफी पसंद आती हैं। भले ही प्रिंटेड टी-शर्ट्स युवाओं में लोकप्रिय हैं, लेकिन ओवर-डिजाइन से बचें। क्लासी दिखना है तो हमेशा प्लेन टीशर्ट का ही चयन करें। उसे आप किसी भी मौके पर कैरी कर सकते हैं, वो हमेशा ही अच्छी लगती है।
टीशर्ट खरीदते समय उसके रंग का खास ध्यान रखें। खरीदने जा रहे हैं तो ये समझ लें कि सॉलिड कलर जैसे व्हाइट, ब्लैक, नेवी ब्लू या ग्रे कभी भी फैशन से बाहर नहीं जाते। वहीं इस बात को भी न भूलें कि डार्क स्किन टोन पर लाइट कलर अच्छे लगते हैं और लाइट स्किन टोन पर डार्क शेड्स। बाकि रंग का चयन एक बार ट्राई करके ही करें।