मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर के सम्मान और टिकट की उठी मांग ,अलीनगर से बीजेपी कार्यकर्ताओं की एकजुट आवाज

 मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर के सम्मान और टिकट की उठी मांग ,अलीनगर से बीजेपी कार्यकर्ताओं की एकजुट आवाज

लेखक -अजय झा

Political Trust Magazine 

दिल्ली /अलीनगर दरभंगा मिथिला की सुप्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर जिन्होंने अपने सुरों से पूरे देश और विदेश में मिथिला की सांस्कृतिक पहचान को स्थापित किया है उनके सम्मान में अब अलीनगर विधानसभा से विशेष प्रस्ताव और समर्थन की मांग तेज हो गई है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मैथिली ठाकुर न केवल मिथिला की बेटी हैं बल्कि पूरे देश का गौरव हैं अलीनगर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से मांग की है कि मैथिली ठाकुर को भाजपा से टिकट दिया जाए ताकि मिथिला की आवाज विधानसभा तक पहुंचे और क्षेत्र के गौरव को नई पहचान मिल सके

इस मांग का समर्थन करने वालों में अनु चौधरी ,रमेश ठाकुर ,धनपति ठाकुर, अखिलेश झा, बालकृष्ण रघुनंदन झा, सुरेश झा, शंकर झा ,अनंत कुमार झा और लड्डू झा शामिल हैं इन सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि मैथिली ठाकुर मिथिला की गौरवशाली परंपरा की सच्ची प्रतिनिधि हैं जिन्होंने लोकगायन के माध्यम से पूरे देश में मिथिला की अस्मिता और संस्कृति को प्रतिष्ठित किया है अलीनगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि मैथिली ठाकुर जैसी प्रतिभाशाली बेटी मिथिला की आन बान शान हैं हमें गर्व है कि उन्होंने हमारी मातृभूमि का नाम पूरे भारत में रोशन किया है भाजपा सदैव ऐसी बेटियों के सम्मान और समाजहित के कार्यों के प्रति समर्पित रही है

 

अलीनगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि मिथिला ठाकुर केवल एक गायिका नहीं बल्कि मिथिला की सांस्कृतिक चेतना और पुनर्जागरण की प्रतीक हैं भाजपा का संकल्प स्पष्ट है मिथिला के गौरव संस्कृति और विकास को राष्ट्रीय पहचान दिलाना अलीनगर विधानसभा मिथिला के विकास को लेकर निरंतर प्रयासरत है और मैथिली ठाकुर जैसी बेटियों को सम्मान और प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए कार्यकर्ता एकजुट हैं