दिल्ली की रामलीला में मंदोदरी का किरदार निभाएंगी अभिनेत्री पूनम पांडे,मचा बवाल
- दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- September 22, 2025
- 0
- 330
- 1 minute read
नई दिल्ली। दिल्ली में आयोजित होने वाली लव-कुश की रामलीला में मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे रावण की पत्नी मंदोदरी का रोल निभाएगी। पूनम ने वीडियो जारी कर एलान किया है कि इस बार वह पूरे नवरात्रि व्रत रखेंगीं। वहीं पूनम पांडे की इस घोषणा से हिंदू धर्मावलंबियों में आक्रोश हैं। लोगों ने रामलीला में पूनम पांडे द्वारा मंदोदरी का रोल निभाने का विरोध करते हुए बवाल मचा दिया है। हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर पूनम पांडे रामलीला मंचन में कोई किरदार निभातीं हैं तो वो विरोध करेंगे
दिल्ली के लाल किले में होने वाले भव्य लव-कुश रामलीला के लिए एक्ट्रेस पूनम पांडे को मंदोदरी के किरदार के लिए चुना गया है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ पूनम पांडे ने एक बड़ा एलान कर सभी को चौंका दिया है।
वीडियो जारी कर पूनम पांडे ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मैंने तय किया है कि मैं पूरे नवरात्रि व्रत रखूंगी, ताकि तन–मन से इस रोल (मंदोदरी) को और बेहतर कर सकूं। जानकारी के लिए बता दें कि लव-कुश रामलीला में राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर रावण की भूमिका निभाएंगे।
लवकुश की रामलीला में महाभारत
लालकिला मैदान की लवकुश रामलीला सबसे चर्चित रहती है। इस बार भी यहां फिल्म और टीवी जगत के नामचीन चेहरे हिस्सा लेंगे। भगवान श्रीराम की भूमिका फिल्म अभिनेता किंशुक वैद्य निभाएंगे। डॉ. राजन शर्मा लक्ष्मण तो अभिनेत्री रिनी आर्या सीता बनेंगी। हनुमान की भूमिका गुजराती पृष्ठभूमि से जुड़े थियेटर कलाकार मल्हार पांड्या निभाएंगे। अभिनेता आर्य बब्बर करेंगे रावण बनेंगे।
रामलीला में मंदोदरी बनी पूनम पांडे
वहीं, मंदोदरी के रूप में अभिनेत्री व मॉडल पूनम पांडे को लिया गया है। हालांकि, उनके चयन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। धार्मिक संगठनों और कुछ पदाधिकारियों ने पूनम के पूर्व बयानों को आधार बनाकर आपत्ति जताकर रामलीला से बाहर करने की मांग की है। फिलहाल, कमेटी ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है और वरिष्ठ पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
वीडियो जारी कर पूनम पांडे ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मैंने तय किया है कि मैं पूरे नवरात्रि व्रत रखूंगी, ताकि तन–मन से इस रोल (मंदोदरी) को और बेहतर कर सकूं। जानकारी के लिए बता दें कि लव-कुश रामलीला में राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर रावण की भूमिका निभाएंगे।
लवकुश की रामलीला में महाभारत
लालकिला मैदान की लवकुश रामलीला सबसे चर्चित रहती है। इस बार भी यहां फिल्म और टीवी जगत के नामचीन चेहरे हिस्सा लेंगे। भगवान श्रीराम की भूमिका फिल्म अभिनेता किंशुक वैद्य निभाएंगे। डॉ. राजन शर्मा लक्ष्मण तो अभिनेत्री रिनी आर्या सीता बनेंगी। हनुमान की भूमिका गुजराती पृष्ठभूमि से जुड़े थियेटर कलाकार मल्हार पांड्या निभाएंगे। अभिनेता आर्य बब्बर करेंगे रावण बनेंगे।
रामलीला में मंदोदरी बनी पूनम पांडे
वहीं, मंदोदरी के रूप में अभिनेत्री व मॉडल पूनम पांडे को लिया गया है। हालांकि, उनके चयन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। धार्मिक संगठनों और कुछ पदाधिकारियों ने पूनम के पूर्व बयानों को आधार बनाकर आपत्ति जताकर रामलीला से बाहर करने की मांग की है। फिलहाल, कमेटी ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है और वरिष्ठ पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
