हडको और एनबीसीसी ने शहरी विकास को नया आयाम देने के लिए समझौता किया

 हडको और एनबीसीसी ने शहरी विकास को नया आयाम देने के लिए समझौता किया

Political Trust Magazine-नई दिल्ली एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड और हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हडको) – दोनों नवरत्न सीपीएसई – ने शहरी रूपरेखा को बदलने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता पंचकुला, कौशांबी, अहमदाबाद और नई दिल्ली में 117 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हडको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजय कुलश्रेष्ठ और एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के.पी. महादेवास्वामी ने दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किए।

इस समझौते के अंतर्गत, एनबीसीसी गाजियाबाद के कौशांबी में वाणिज्यिक परिसर के विकास, पंचकुला में हडको के भूखंड के एकीकृत पुनर्विकास, अहमदाबाद में हडको के क्षेत्रीय कार्यालय में नए ब्लॉकों के निर्माण तथा राष्ट्रीय राजधानी के एशियाई खेल गांव परिसर में आवासीय फ्लैटों के पुनर्निर्माण का कार्य संभालेगा।

कुल मिलाकर, ये परियोजनाएं 117 करोड़ रुपये से अधिक के संयुक्त निवेश का प्रतिनिधित्व करती हैं और इन्हें एनबीसीसी द्वारा आद्योपांत आधार पर निष्पादित किया जाएगा।