खरीदने जा रहे हैं घर या जमीन तो जाने सितंबर से लेकर दिसंबर तक के शुभ मुहूर्त की तारीखें
- दिल्ली राष्ट्रीय हमारी संस्कृति
Political Trust
- September 7, 2025
- 0
- 37
- 1 minute read

नई दिल्ली। इस बार पितृपक्ष 8 सितंबर से शुरू होकर 21 सितंबर को खत्म होंगे। इसके बाद आप मकान या जमीन की खरीदारी जरूर कर सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं सितंबर से दिसंबर तक सम्पत्ति क्रय के लिए शुभ मुहूर्त कौन कौन से रहने वाले हैं।
इस दौरान कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है। यदि आप घर या जमीन की खरीदारी के बारे में सोच रहे हैं, तो पितृपक्ष के बाद ही इस कार्य के बारे में विचार करें। धार्मिक परंपरा के अनुसार पितृपक्ष के दौरान ऐसे कार्य करने पर सख्त मनाही होती है। इस बार पितृपक्ष 8 सितंबर से शुरू होकर 21 सितंबर को समाप्त होंगे। इसके बाद आप मकान या जमीन की खरीदारी जरूर कर सकते हैं।
ऐसे में आइए जानते हैं सितंबर से दिसंबर तक सम्पत्ति क्रय के लिए शुभ मुहूर्त कौन कौन से रहने वाले हैं।
सितंबर, अक्टूबर और नवंबर,दिसंबर माह में शुभ तारीख
सितंबर माह में शुभ तारीख 25, 26 और 27 सितंबर है।
अक्टूबर में शुभ तारीख 16,17, 18, 23, 24 और
25 अक्टूबर है। नवंबर में 7, 08, 13, 14, 20, 21,
28 और 29 है। दिसंबर में घर या जमीन खरीदने की शुभ तारीख 5, 06, 11, 12, 19, 20, 26 और 27 दिसंबर है।
सितंबर, अक्टूबर और नवंबर,दिसंबर माह में शुभ तारीख
सितंबर माह में शुभ तारीख 25, 26 और 27 सितंबर है।
अक्टूबर में शुभ तारीख 16,17, 18, 23, 24 और
25 अक्टूबर है। नवंबर में 7, 08, 13, 14, 20, 21,
28 और 29 है। दिसंबर में घर या जमीन खरीदने की शुभ तारीख 5, 06, 11, 12, 19, 20, 26 और 27 दिसंबर है।