सुप्रीम कोर्ट में अधि1वक्ता शुभम अवस्थी लंदन में मेगा समिट में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
- दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- September 2, 2025
- 0
- 28
- 1 minute read

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता शुभम अवस्थी लंदन में मेगा समिट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। शुभम अवस्थी को वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन ड्राइव (WHD) ने इंडिया चैप्टर के उप महासचिव के रूप में नियुक्त किया है। अधिवक्ता शुभम इस जिम्मेदारी के साथ लंदन में होने वाले ट्राइलेटरल ग्लोबल समिट 2025 (चौथा संस्करण) के लिए भारत से हेड-इन-चार्ज भी होंगे। यह शिखर सम्मेलन 28–29 अक्टूबर 2025 को ब्रिटिश संसद परिसर हाउस ऑफ लॉर्ड्स में आयोजित होगा।
अधिवक्ता अवस्थी मानवाधिकार, युवाशक्ति सशक्तिकरण और वंचित समुदायों के न्याय जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए अवस्थी ने कहा कि WHD के साथ यह जिम्मेदारी पाकर मैं गौरन्वित महसूस कर रहा हूं। भारत ही नहीं, विश्व-स्तर पर एक अधिक न्यायपूर्ण, शांतिपूर्ण और शिक्षित समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
WHD के संस्थापक, ब्रिटिश-भारतीय वैश्विक शांति कार्यकर्ता, उद्यमी और लेखक डॉ. अब्दुल बसित सैयद, FRSA ने कहा, हम अधिवक्ता शुभम अवस्थी का नेतृत्व भूमिका में स्वागत करते हैं। न्याय के प्रति उनका जुनून, ईमानदारी और समुदाय उत्थान की भावना WHD के मिशन एक अधिक शांतिपूर्ण और समतामूलक विश्व से पूरी तरह मेल खाती है।
WHD के संस्थापक, ब्रिटिश-भारतीय वैश्विक शांति कार्यकर्ता, उद्यमी और लेखक डॉ. अब्दुल बसित सैयद, FRSA ने कहा, हम अधिवक्ता शुभम अवस्थी का नेतृत्व भूमिका में स्वागत करते हैं। न्याय के प्रति उनका जुनून, ईमानदारी और समुदाय उत्थान की भावना WHD के मिशन एक अधिक शांतिपूर्ण और समतामूलक विश्व से पूरी तरह मेल खाती है।