जम्मू दौरे से लौट रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विमान विमान खराब मौसम के कारण जयपुर डायवर्ट

 जम्मू दौरे से लौट रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विमान विमान खराब मौसम के कारण जयपुर डायवर्ट
नई दिल्ली। जम्मू दौरे से लौट रहे केंद्रीय गृह मंत्री आमित शाह का विमान सोमवार को जम्मू से दिल्ली लौटते वक्त खराब मौसम के चलते जयपुर उतारना पड़ गया। थोड़ी देर बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
दिल्ली में अचानक बिगड़े मौसम के चलते सोमवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विशेष विमान जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। शाह जम्मू से दिल्ली लौट रहे थे, लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने सुरक्षा कारणों से विमान को जयपुर भेज दिया। खबर लिखे जाने तक गृहमंत्री विमान के अंदर ही मौजूद थे।
शाम 7:54 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग
सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम 7 बजकर 54 मिनट पर गृहमंत्री का विमान जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतरा। जैसे ही विमान ने जयपुर में लैंड किया, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव और डीजीपी स्वयं एयरपोर्ट पहुंचे और शाह का स्वागत किया।
मौसम सुधरते ही दिल्ली के लिए भरी उड़ान
एयरपोर्ट सूत्रों ने पहले बताया कि गृहमंत्री का विमान 10 से 15 मिनट के भीतर दिल्ली के लिए उड़ान भर सकता है। ट्रैफिक कंट्रोल रूम से आवश्यक क्लीयरेंस भी मिल चुका है। हालांकि मौसम में सुधार के बाद शाह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।