इस्राइल में अमेरिकी दूतावास पर हमले की कोशिश में एक आरोपी गिरफ्तार

 इस्राइल में अमेरिकी दूतावास पर हमले की कोशिश में एक आरोपी गिरफ्तार
तेल अवीव। इस्राइल के तेल अवीव में अमेरिकी दूतावास पर हमले का आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम जोजफ न्यूमेयर है और उसके पास अमेरिका-जर्मनी
की दोहरी नागरिकता है। वह 19 मई को बैग लेकर पहुंचा था, लेकिन गार्ड से झड़प के बाद भाग गया। पुलिस ने आरोपी को होटल से पकड़ा।
जोसफ न्यूमेयर नामक युवक इस्राइल के तेल अवीव में स्थित अमेरिकी दूतावास की शाखा पर पेट्रोल बम फेंकने की कोशिश में था। यह जानकारी अमेरिकी अधिकारियों ने रविवार को दी। बता दें कि न्यूमेयर में बीते 19 मई को दूतावास की इमारत के पास एक बैग लेकर पहुंचा था, जिसमें मोलोटोव कॉकटेल थे। जैसे ही वह अंदर जाने की कोशिश करने लगा, वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड से उसकी झड़प हो गई। गार्ड ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो वह बैग छोड़कर भाग गया।
रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने आरोपी को कुछ ही दूर एक होटल से पकड़ा, जहां वह छिपा हुआ था। उसके खिलाफ न्यूयॉर्क के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट की अदालत में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। अदालती दस्तावेजों के अनुसार, न्यूमेयर फरवरी में अमेरिका से कनाडा और फिर अप्रैल के अंत में इस्राइल पहुंचा था। उसने सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट भी किए थे। माना जा रहा है कि यह हमला गाजा में जारी युद्ध की पृष्ठभूमि में किया गया।