पर्यटकों से गुलजार होने लगी घाटी, पहलगाम में दिखी चहलपहल

 पर्यटकों से गुलजार होने लगी घाटी, पहलगाम में दिखी चहलपहल
श्रीनगर। पहलगाम हमले के बाद दहशत में आए पर्यटक पाकिस्तान की गोलाबारी के बाद कश्मीर से विमुख होने लगे थे। भारत और पाक के बीच हुए सीजफायर के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं। ऐसे में घाटी में पर्यटक भी बढ़ने लगे हैं। पहलगाम पहुंच रहे पर्यटक बायसरन बंद होने से निराश हैं। ऐसे में पर्यटकों की संख्या गुलमर्ग में बढ़ रही है।
ठंडे मौसम और बेहद खूबसूरती के कारण कश्मीर पर्यटकों में बेहद लोकप्रिय है। देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। अधिकतर स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में पर्यटक कश्मीर की ओर रुख कर रहे हैं।
रविवार को गुलमर्ग में काफी पर्यटक थे। यह पर्यटक दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब और चंडीगढ़ सहित कई राज्यों से आए थे। पुणे के राजन कुमार ने बताया कि पहले पहलगाम, श्रीनगर और गुलमर्ग का प्लान था। बायसरन बंद होने के कारण वहां नहीं गए। श्रीनगर होकर गुलमर्ग आए हैं।
गुलमर्ग के टूर ऑपरेटर्स और होटल कारोबारियों के मुताबिक, तीन दिन से होटलों में बुकिंग तेजी से बढ़ी है। उम्मीद है कि गर्मी की छुट्टियां बिताने और यहां की खूबसूरती और मौसम का लुत्फ उठाने पर्यटक जरूर आएंगे। वहीं, प्रसिद्ध गुलमर्ग गंडोला राइड के लिए टिकटों की बिक्री में भी तेजी से वृद्धि हुई है।
एक स्थानीय होटल मैनेजर ने बताया, पहलगाम की घटना के बाद पर्यटकों को घाटी में लौटते देखकर मैं बहुत खुश हूं। हम सभी आगंतुकों का स्वागत करते हैं और उनकी सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।