आज 600 अंक फिसला सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के नीचे
- कारोबार दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- May 27, 2025
- 0
- 33
- 1 minute read

नई दिल्ली। ट्रंप की टैरिफ योजनाएं और वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख के कारण आज मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले हैं। भारतीय शेयर बाजार के मंगलवार 27 मई को लाल निशान पर खुले हैं। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस और इन्फोसिस जैसी भारी भरकम शेयरों में बिकवाली से बाजार फिसल गया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज मंगलवार को 100 अंक से ऊपर की गिरावट लेकर 82,038.20 पर खुला। खुलते ही इसमें बिकवाली हावी हो गई। सुबह 9:22 बजे यह 560.78 अंक या 0.68% की गिरावट लेकर 81,615.67 पर था। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान में थे। जबकि केवल इंडसइंड बैंक हरे निशान में कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी गिरावट के साथ 24,956.65 पर ओपन हुआ। सुबह 9:25 बजे यह 208.00 अंक या 0.83% गिरकर 24,793.15 पर था।