आज इन जिलों में तेज तूफान के साथ बारिश के आसार, जाने अपने शहर का हाल
- दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- May 19, 2025
- 0
- 494
- 1 minute read
नई दिल्ली। आज मौसम फिर से करवट लेगा। इससे लोगों को लू से निजात मिलेगी। मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के करीब 34 जिलों में तेज तूफानी हवा और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 19 से 23 मई के बीच पूरब से पश्चिम तक तेज हवाओं व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के संकेत हैं।
मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 19 से 23 मई के बीच पूरब से पश्चिम तक तेज हवाओं व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के संकेत हैं। तराई इलाकों में चल रही पुरवाई और बूंदाबादी का विस्तार अब प्रदेश के पूर्वी-पश्चिमी दोनों संभागों में देखने को मिलेगा।
आज सोमवार के लिए यूपी के पूर्वी और तराई इलाकों के 34 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। इससे पहले रविवार को कहीं तपिश तो कहीं उमस भरी गर्मी के बीच तराई इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिली। इससे पारे में थोड़ी गिरावट आई और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
मौसम विज्ञानी डॉक्टर सूरज देव ने बताया कि एक नए वेदर सिस्टम के सक्रिय होने से, बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में नमी लिए हुए पूर्वा हवाओं और बूंदाबांदी का प्रभाव तराई समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी नजर आएगा। इसके असर से बादलों की आवाजाही के साथ विभिन्न इलाकों में तेज हवाओं व गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। इससे प्रदेश में लू की परिस्थितियों पर कुछ दिनों के लिए रोकथाम लगने के संकेत हैं।
इन जिलों में आज जोरदार हवा और मेघगर्जन संग बारिश की संभावना होगी। बस्ती, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, संत कबीर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
आज सोमवार के लिए यूपी के पूर्वी और तराई इलाकों के 34 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। इससे पहले रविवार को कहीं तपिश तो कहीं उमस भरी गर्मी के बीच तराई इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिली। इससे पारे में थोड़ी गिरावट आई और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
मौसम विज्ञानी डॉक्टर सूरज देव ने बताया कि एक नए वेदर सिस्टम के सक्रिय होने से, बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में नमी लिए हुए पूर्वा हवाओं और बूंदाबांदी का प्रभाव तराई समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी नजर आएगा। इसके असर से बादलों की आवाजाही के साथ विभिन्न इलाकों में तेज हवाओं व गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। इससे प्रदेश में लू की परिस्थितियों पर कुछ दिनों के लिए रोकथाम लगने के संकेत हैं।
इन जिलों में आज जोरदार हवा और मेघगर्जन संग बारिश की संभावना होगी। बस्ती, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, संत कबीर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Tags: #WEATHER#RAIN#DELHI#NCR
