कोलंबियाई इन्फ्लुएंसर की गोली मारकर हत्या, डिलीवरी मैन हत्यारोपी ने दिया हत्याकांड को अंजाम

 कोलंबियाई इन्फ्लुएंसर की गोली मारकर हत्या, डिलीवरी मैन हत्यारोपी ने दिया हत्याकांड को अंजाम

कोलंबिया। कोलंबियाई इन्फ्लुएंसर 22 वर्षीय मारिया जोस एस्टुपिनन सांचेज की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्यारोपी डिलीवरी मैन बनकर उनके घर पहुंचा और हत्याकांड को अंजाम दिया। हत्या से एक दिन पहले सांचेज ने अपने पूर्व प्रेमी के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा जीता था। अब पुलिस पूर्व प्रेमी को संदिग्ध मानकर मामले की जांच कर रही है। कोलंबिया के कुकुटा शहर में 22 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मारिया जोस एस्टुपिनन सांचेज की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सांचेज ला रिवेरा पड़ोस में अपने घर पर थीं। इस दौरान एक व्यक्ति डिलीवरी मैन बनकर वहां पहुंचा। वह नकली तोहफा लेकर आया था। जैसे ही सांचेज उसके पास पहुंची, आरोपी ने उन्हें गोली मार दी। पूरी घटना पड़ोस में लगे एक सुरक्षा कैमरे में कैद हो गई। जिसमें देखा गया है कि आरोपी गोली मारने के बाद मौके से भाग गया। फुटेज में लोगों के चिल्लाने की भी आवाज सुनी गई, जो मदद के लिए आवाज लगा रहे थे।