लाल निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी, डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे बढ़ा

 लाल निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी, डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे बढ़ा
नई दिल्ली। आज सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ शुरु हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले हैं। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे बढ़कर 85.41 पर पहुंच गया।
भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (19 मई) को गिरावट या सपाट लेवल पर खुले हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:55 बजे 17 अंक गिरकर 25,061 पर कारोबार कर रहा था। यह बाजारों के लिए एक सपाट से नकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों का मजबूत फ्लो, मूडीज की तरफ से अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग में कमी और मिलेजुले वैश्विक संकेत आज घरेलू बाजारों की दिशा को तय करने वाले अहम कारक होंगे। इससे पहले शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट में बंद हुए। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 200.15 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 82,330.59 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 42.30 अंक यानी 0.17 फीसदी नीचे 25,019.80 पर बंद हुआ।
आज सोमवार को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, डीएलएफ, डोम्स इंडस्ट्रीज, सीएमएस इन्फो सिस्टम्स, एचईजी, गुजरात गैस, जेके पेपर, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, एनएलसी इंडिया, पेट्रोनेट एलएनजी, वन मोबिक्विक सिस्टम्स, पीआई इंडस्ट्रीज, फाइजर, क्वेस कॉर्प, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी और ज़ाइडस वेलनेस अपने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।