एसबीआई का क्वालिटी इंडेक्स फंड आज से खुला, पांच हजार रुपये से करें निवेश
- कारोबार दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- May 16, 2025
- 0
- 127
- 1 minute read

नई दिल्ली। एसबीआई का न्यू फंड ऑफर आज शुक्रवार, 16 मई 2025 से शुरू हो रहा है। ये 29 मई 2025, गुरुवार तक खुला रहेगा।
एसबीआई म्युचुअल फंड ने एक नया ओपन-एंडेड स्कीम लॉन्च किया है। जिसका नाम एसबीआई निफ्टी200 क्वालिटी 30 इंडेक्स फंड है। यह फंड निफ्टी200 क्वालिटी 30 इंडेक्स को ट्रैक या रिप्लिकेट करेगा।
यह न्यू फंड ऑफर शुक्रवार, 16 मई 2025 से शुरू होगा और 29 मई 2025, गुरुवार तक खुला रहेगा। इस फंड में निवेश की न्यूनतम राशि 5,000 रुपये तय की गई है। इसके बाद के निवेश 1 रुपये के मल्टीपल में किए जा सकते हैं।
फंड का उद्देश्य है कि वह अपने अंडरलाइनिंग इंडेक्स में शामिल सिक्योरिटीज के कुल रिटर्न्स के अनुसार निवेशकों को रिटर्न दे। हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि यह उद्देश्य पूरी तरह हासिल किया जा सकेगा। निवेशकों के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो क्वालिटी-आधारित कंपनियों में निवेश के माध्यम से लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न की उम्मीद रखते हैं। इस स्कीम के तहत आपका 95 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक पैसा Nifty200 Quality 30 Index में शामिल कंपनियों के शेयरों में लगाया जाएगा। इसके अलावा अधिकतम 5% तक की राशि सरकारी बॉन्ड, ट्राई-पार्टी रेपो, और लिक्विड म्यूचुअल फंड्स में लगाई जा सकती है। शुरुआती निवेश की न्यूनतम राशि पांच हजार रुपये तय की गई है।
5,001 रुपये, 5,002 रुपये जैसे किसी भी राशि में शुरुआत कर सकते हैं। अतिरिक्त निवेश 1,000 रुपये से किया जा सकता है और यह 1 रुपये के गुणकों में हो सकता है (जैसे 1,001, 1,002 रुपये आदि)।
निवेशक SIP के माध्यम से निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश की फ्रीक्वेंसी कुछ इस प्रकार हो सकती है: रोज़ाना, साप्ताहिक, मासिक, तिमाही, छमाही, वार्षिक कर सकते हैं।
इस फंड को Viral Chhadva संभालेंगे, जो दिसंबर 2020 से SBI म्यूचुअल फंड के साथ जुड़े हुए हैं। वह पहले से ही SBI के कई इंडेक्स फंड्स और ETFs जैसे Nifty50 Equal Weight ETF और Nifty 500 Index Fund का भी प्रबंधन कर रहे हैं।
यह न्यू फंड ऑफर शुक्रवार, 16 मई 2025 से शुरू होगा और 29 मई 2025, गुरुवार तक खुला रहेगा। इस फंड में निवेश की न्यूनतम राशि 5,000 रुपये तय की गई है। इसके बाद के निवेश 1 रुपये के मल्टीपल में किए जा सकते हैं।
फंड का उद्देश्य है कि वह अपने अंडरलाइनिंग इंडेक्स में शामिल सिक्योरिटीज के कुल रिटर्न्स के अनुसार निवेशकों को रिटर्न दे। हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि यह उद्देश्य पूरी तरह हासिल किया जा सकेगा। निवेशकों के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो क्वालिटी-आधारित कंपनियों में निवेश के माध्यम से लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न की उम्मीद रखते हैं। इस स्कीम के तहत आपका 95 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक पैसा Nifty200 Quality 30 Index में शामिल कंपनियों के शेयरों में लगाया जाएगा। इसके अलावा अधिकतम 5% तक की राशि सरकारी बॉन्ड, ट्राई-पार्टी रेपो, और लिक्विड म्यूचुअल फंड्स में लगाई जा सकती है। शुरुआती निवेश की न्यूनतम राशि पांच हजार रुपये तय की गई है।
5,001 रुपये, 5,002 रुपये जैसे किसी भी राशि में शुरुआत कर सकते हैं। अतिरिक्त निवेश 1,000 रुपये से किया जा सकता है और यह 1 रुपये के गुणकों में हो सकता है (जैसे 1,001, 1,002 रुपये आदि)।
निवेशक SIP के माध्यम से निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश की फ्रीक्वेंसी कुछ इस प्रकार हो सकती है: रोज़ाना, साप्ताहिक, मासिक, तिमाही, छमाही, वार्षिक कर सकते हैं।
इस फंड को Viral Chhadva संभालेंगे, जो दिसंबर 2020 से SBI म्यूचुअल फंड के साथ जुड़े हुए हैं। वह पहले से ही SBI के कई इंडेक्स फंड्स और ETFs जैसे Nifty50 Equal Weight ETF और Nifty 500 Index Fund का भी प्रबंधन कर रहे हैं।