सावधान! मोबाइल पर आए आपरेशन सिंदूर से संबंधित लिंक को ना करें क्लिक, बैंक खाता हो सकता है खाली

 सावधान! मोबाइल पर आए आपरेशन सिंदूर से संबंधित लिंक को ना करें क्लिक, बैंक खाता हो सकता है खाली
नई दिल्ली। आपरेशन सिंदूर/सर्जिकल स्ट्राइक से संबंधित कोई लिंक आए, जिसमें सहमत हैं या नहीं, इस लिंक पर क्लिक करने से बचें। किसी भी ऐसे अनजान लिंक पर क्लिक करने से मोबाइल या लैपटॉप का पूरा डाटा शेयर हो सकता है। यहां तक कि बैंक खाता भी खाली हो सकता है।
भारत-पाकिस्तान में संघर्ष के बीच साइबर एक्सपर्ट अलर्ट कर रहे हैं कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अन्यथा आपके मोबाइल और लैपटॉप का पूरा डाटा शेयर हो सकता है। यह डाटा पाकिस्तान के साइबर अपराधियों के पास भी जा सकता है। साइबर एक्सपर्ट और साइबर थाने के प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि 2025 में अब तक 41 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जबकि पांच सौ से ज्यादा साइबर ठगी के प्रार्थना पत्र आ गए हैं। इन्हें संबंधित थानों में भेजा गया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष से संबंधित किसी लिंक पर क्लिक न करें। इससे साइबर अपराधी आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं। ऐसी जानकारी मिल रही है कि साइबर अपराधी संघर्ष से संबंधी फोटाे या वीडियो का लिंक भेजकर ठगी कर सकते हैं।
इसी तरह से सर्जिकल स्ट्राइक से संबंधित कोई लिंक आए, जिसमें आप सहमत हैं या नहीं, इस लिंक पर क्लिक करने से बचें। इससे साइबर अपराधी आपकी निजी जानकारी एकत्र कर आपका खाता खाली करने के साथ आईडी हैक और साइबर अटैक भी कर सकते हैं। आपके पूरे परिवार के साथ साइबर ठगी कर सकते हैं। भारत-पाक संघर्ष के बीच साइबर एक्सपर्ट लोगों को अनजान लिंक से बचने के तरीके बता रहे हैं।