भूकंप के झटकों से दहला पाकिस्तान, तीव्रता 4.6

 भूकंप के झटकों से दहला पाकिस्तान, तीव्रता 4.6
नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान झटकों से दहल गया है। इस बार ये किसी भारतीय मिसाइल या ड्रोन से नहीं बल्कि प्राकृतिक भूकंप से दहला है। पाकिस्तान के प्रांत बलूचिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 4.6 से और गहराई 10 किलोमीटर तक बताई जा रही है। इस एक हफ्ते में ये पाकिस्तान में तीसरा भूकंप है। हालांकि अभी भूकंप से जानमाल की कोई जानकारी नहीं है। बता दें इससे पहले सोमवार 5 मई को भी भूकंप का झटका पाकिस्तान में लगा था। उस समय भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई। इस भूकंप का रिक्टर स्केल 4.2 तीव्रता का था। एनसीएस के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया था। जिससे इसके बाद के झटकों की आशंका बनी हुई है। हालांकि अभी भूकंप से जानमाल के हानि की कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई है।