सीजफायर के बाद शेयर बाजार में लौटी बहार, सेंसेक्स और निफ्टी ने मारी उछाल

नई दिल्ली। सुबह 11.10 मिनट पर सेंसेक्स 2,256.91 (2.84%) अंक चढ़कर 81,716.13 अंकों के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 705.16 (2.94%) अंक उछलकर 24,713.15 के स्तर पर पहुंच गया।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद चले संघर्ष के रुकने के बाद शेयर बाजार में रौनक लौटी। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को हुए सीफफायर से निवेशकों की चिंताए कम हुईं हैं। जिसका असर सोमवार को देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। हरे निशान पर खुला बाजार रफ्तार के नई ऊंचाई छूने लगा। सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 2,256.91 (2.84%) अंक चढ़कर 81,716.13 अंकों के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 705.16 (2.94%) अंक उछलकर 24,713.15 के स्तर पर पहुंच गया।
आज सोमवार को बाजार की रफ्तार
कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ करने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,793.73 अंक बढ़कर 81,248.20 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 553.25 अंक बढ़कर 24,561.25 पर पहुंच गया। बाद में इसी रफ्तार को आगे बढ़ाते हुए बीएसई बेंचमार्क सूचकांक 1,949.62 अंक बढ़कर 81,398.91 अंक पर और निफ्टी 598.90 अंक बढ़कर 24,606.90 पर कारोबार कर रहा था।