रोहित-कोहली के संन्यास के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए ये होगी संभावित इंडिया टेस्ट टीम

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की यह सीरीज 20 जून से शुरू होगी। इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा आने वाले कुछ ही दिनों में हो जाएगी। भारत इस दौरे पर नए कप्तान की अगुआई में खेलने उतरेगा।
दौरे से पहले ही टीम को दो झटके लगे हैं। पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट प्रारूप को अलविदा कहा और अब सोमवार को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी लाल गेंद के इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की यह सीरीज 20 जून से शुरू होगी और इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा आने वाले कुछ ही दिनों में हो जाएगी। भारत इस दौरे पर नए कप्तान की अगुआई में खेलने उतरेगा और माना जा रहा है कि शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। इस दौरे पर रोहित और कोहली नहीं होंगे, लेकिन टीम में अभी भी कुछ अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा इस टीम के मुख्य खिलाड़ी होंगे, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी प्लेइंग-11 में जगह बना सकते हैं।
रोहित और कोहली के संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित भारतीय टेस्ट टीम में ये होंगे संभावित खिलाड़ी। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और आकाश दीप।