भारत ने लाहौर, कराची ,सियालकोट और इस्लामाबाद में गोले बरसाए, फाइटर जेटों ने राजस्थान से भरी उड़ान
- दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- May 9, 2025
- 0
- 56
- 1 minute read

नई दिल्ली।
पाकिस्तान की ओर से गुरुवार की रात को अचानक भारत के करीब आधा दर्जन शहरों और कई एयरबेस पर हमला करने के लिए ड्रोन से दागी गई मिसाइलों के बाद भारतीय सेनाएं पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं। भारत ने जवाबी कार्रवाई में लाहौर-सियालकोट-कराची और इस्लामाबाद में गोले बरसाए। लाहौर शहर को निशाना बनाते हुए पाकिस्तान की ओर कई मिसाइलें दागींं। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। भारत ने लाहौर पर बड़ा हमला शुरू किया है और पाकिस्तान पर हमले के लिए राजस्थान से फाइटर जेट उड़ चुके हैं। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर भारी धमाके हुए हैं। उरी सेक्टर में भारी फायरिंग हो रही है। भारत की ओर से 4 एंटी ड्रोन सिस्टम एक्टिव किए गए हैं। आर्मी एयर डिफेंस यूनिट्स ने केजी टॉप के पास पाकिस्तान के ड्रोन मार गिराए हैं। जम्मू में एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को सक्रिय किए जाने के बाद बिजली सप्लाई बंद कर दी गई, ताकि सिस्टम की कार्यक्षमता प्रभावित न हो।
भारत के ऑपरेशन ‘सिंदूर’ से बौखलाए पाकिस्तान ने 7/8 मई की रात में देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे सतर्क भारतीय बलों ने नाकाम कर दिया। जवाब में भारत ने आज सुबह लाहौर से रावलपिंडी तक कई पाकिस्तानी शहरों को इजराइली ड्रोनों से निशाना बनाया। इस दौरान भारत ने कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को लक्ष्य पर रखकर लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। रूस से मिली शक्तिशाली एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली का पहली बार उपयोग करके भारत पर हमला करने की कोशिश करने वाली पाकिस्तानी मिसाइलों को मार गिराया गया। इसके बाद पाकिस्तान ने देर रात अचानक भारत के राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात को निशाना बनाकर ड्रोन से मिसाइल हमले करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया। पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं, लेकिन सभी को भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने निष्क्रिय कर दिया।