पाकिस्तान ने पंजाब के कई शहरों को बनाया ड्रोन से निशाना, बठिंडा में मिली मिसाइल; चंडीगढ़ में बजा सायरन
- राजनीति राष्ट्रीय
Political Trust
- May 9, 2025
- 0
- 79
- 1 minute read

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद रात पाकिस्तान की तरफ से पंजाब के कई शहरों में ड्रोन से हमले किए हैं। भारत की तरफ से इसका जोरदार जवाब दिया गया है। उपजे तनाव के बीच पंजाब सरकार ने सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों को अगले तीन दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है। पठानकोट एयरबेस के पास सुबह 4.10 बजे ड्रोन से हमले हुए हैं। लोगों के अनुसार, हमले से बहुत तेज आवाज आई थी। चंडीगढ़ में फिर एयर रेड वार्निंग सायरन बजने शुरू हो गए हैं। डेरा ब्यास राधा स्वामी सत्संग ब्यास की ओर से एक बड़ा फैसला लेते हुए एक मीटिंग की गई। मीटिंग में फैसला लिया गया है कि डेरा ब्यास में होने वाले 11 मई के सत्संग को रद्द कर दिया गया है। अब अगला सत्संग 18 मई को होगा या नहीं, इस बारे बाद में बताया जाएगा। यह जानकारी डेरा ब्यास के एक एक प्रवक्ता ने सांझा की है।
तनाव के बीच पंजाब सरकार ने सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को अगले तीन दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने इस संबंध में वीरवार को जानकारी दी है। बैंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए ही सरकार की तरफ से पूरे पंजाब में यह फैसला लिया गया है। इससे पहले बॉर्डर एरिया के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था। सभी डिप्टी कमिश्नरों की तरफ से अपने स्तर पर यह फैसला लिया जा रहा था, लेकिन अब तनाव बढ़ाने के बाद पूरे पंजाब में ही आदेशों को लागू करने करने का फैसला लिया गया है। अभी फिलहाल तीन दिन के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं और स्थिति को ध्यान में रखते आगे इस पर फैसला लिया जाएगा। चंडीगढ़ और पंचकूला में भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।