उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश, मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक; राहत व बचाव कार्य जारी

उत्तरकाशी जिले के गंगनानी क्षेत्र के समीप एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें कुछ लोगों की दुखद मृत्यु हो गई है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और जिला प्रशासन को घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने हादसे की गहन जांच के आदेश भी दिए हैं। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ (SDRF) और जिला प्रशासन की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और लगातार राहत कार्य में जुटी हुई हैं। हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।