देश के 27 हवाई अड्डे 9 मई तक के लिए बंद

 देश के 27 हवाई अड्डे 9 मई तक के लिए बंद
नई दिल्ली। देश के 27 हवाई अड्डे 9 मई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। फ्लाइट से जाने की सोच रहे हैं तो टिकट कराने से पहले बंद एयरपोर्ट की सूची देखें। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष के चलते कई एयरपोर्ट्स पर कामकाज रोक दिया गया है। बुधवार तड़के पाकिस्तान और पीओके में  भारतीय सेनाओं द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया था। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। इसके बाद यूपी के हिंडन,गुजरात,  राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और चंडीगढ़ समेत कम से कम 27 एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है। ये एयरपोर्ट्स 9 मई तक बंद रहेंगे।
बंद होने वाले हवाई अड्डों में
चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, बठिंडा, पटियाला, पठानकोट, लेह,जम्मू, श्रीनगर, किशनगढ़, भुंतर, धर्मशाला, शिमला, गग्गल, जोधपुर, जैसलमेर, हलवारा, बीकानेर, मुंद्रा, जामनगर, पोरबंदर, राजकोट,कांडला, भुज, केशोद, ग्वालियर
और हिंडन शामिल हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी रहने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें यात्रियों से उड़ान की स्थिति के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने का आग्रह किया गया। दिल्ली हवाई अड्डे ने एक्स पर पोस्ट किया, “दिल्ली हवाई अड्डे के सभी टर्मिनल और सभी 4 रनवे पर संचालन सामान्य रूप से जारी है। हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण कुछ उड़ानों पर असर पड़ा है।”