आज घरेलू शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 105 अंक बढ़ा

 आज घरेलू शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 105 अंक बढ़ा
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए घरेलू शेयर बाजार आज गुरुवार 8 मई को मजबूती के साथ खुले। टाटा मोटर्स और बैंकिंग शेयरों में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला। मिश्रित वैश्विक बाजार, ब्याज दरों पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व का यथास्थिति रुख, तथा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव आज भारतीय इक्विटी को मुख्य रूप से प्रभावित करेंगे।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 105.71 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 80,746.78 पर और एनएसई निफ्टी 34.80 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 24,414.40 पर बंद हुआ था।
एशियाई बाजारों में चीन का सीएसआई 300 0.16 प्रतिशत ऊपर था जबकि शंघाई 0.01 प्रतिशत नीचे था। हांगकांग का हैंग सेंग 0.45 प्रतिशत नीचे और जापान का निक्केई 0.07 प्रतिशत ऊपर जबकि ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 0.12 प्रतिशत ऊपर था। वॉल स्ट्रीट इंडेक्सिस में बुधवार को बढ़त दर्ज की गई। सेमीकंडक्टर स्टॉक्स में तेजी से बाजार चढ़कर बंद हुए। रिपोर्ट्स के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप्स पर विनियमन में ढील दी जाएगी। इसके चलते सेमीकंडक्टर स्टॉक्स में तेजी आई। नैस्डैक 0.27 प्रतिशत, एसएंडपी 500 0.43 प्रतिशत और डॉव जोन्स 0.7 प्रतिशत ऊपर था।