भारत दौरे पर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची, आज एस. जयशंकर संग करेंगे अहम बैठक

 भारत दौरे पर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची, आज एस. जयशंकर संग करेंगे अहम बैठक

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंच गए हैं। वह आज भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे। दोनों नेता भारत-ईरान के बीच 20वीं संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

यह बैठक भारत और ईरान के बीच मैत्री संधि के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हो रही है। इसमें दोनों देश आपसी संबंधों के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे, नई संभावनाओं की तलाश करेंगे और मौजूदा संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर जोर देंगे।

बैठक के बाद ईरानी विदेश मंत्री अराघची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट भी करेंगे।

गौरतलब है कि संयुक्त आयोग की यह बैठक हर वर्ष होनी चाहिए थी, लेकिन कोविड-19 महामारी और दोनों देशों की घरेलू व्यस्तताओं के चलते कुछ समय तक स्थगित रही। भारत में ईरान के दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इस बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच हुए आर्थिक समझौतों की नवीनतम स्थिति की समीक्षा की जाएगी और उनके कार्यान्वयन की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।