नई दिल्ली। कल 7 मई को एक तरफ जहां देश के कई जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी वहीं दूसरी ओर भारतीय वायु सेना भारत-पाकिस्तान सीमा पर अभ्यास करेगी। भारतीय वायु सेना के इस अभ्यास में मिराज 2000, राफेल और सुखोई-30 सहित सभी उच्च क्षमता वाले लड़ाकू विमान भाग लेंगे। इसको लेकर भारत की ओर नोटम जारी किया गया है।
केंद्र के गृह मंत्रालय ने इससे पहले सोमवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पत्र भेजा था। जिसमें कहा गया कि वे 7 मई को मॉक ड्रिल (अभ्यास) करें, ताकि किसी भी दुश्मन देश के हमले की स्थिति में तैयारी पूरी रहे। यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए उठाया गया है।