बिहार में ऊर्जा अवसंरचना को मिलेगा नया आयाम:

Political trust magazine-
पावरग्रिड और BGCL की परियोजनाओं पर हुई उच्चस्तरीय बैठक
पटना, बिहार। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (POWERGRID) के निदेशक (कार्मिक) डॉ. यतिंद्र द्विवेदी ने हाल ही में बिहार सरकार के माननीय ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने बिहार राज्य में पावरग्रिड तथा बिहार गैस क्रिएशन लिमिटेड (BGCL) द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी दी।
बैठक के दौरान डॉ. द्विवेदी ने राज्य की ऊर्जा अवसंरचना को सुदृढ़ बनाने और आगामी योजनाओं को सफलतापूर्वक कार्यान्वित करने पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि पावरग्रिड द्वारा बिहार में अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं, जो राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास को गति देंगी।
इस अवसर पर पावरग्रिड के कार्यकारी निदेशक (पूर्वी क्षेत्र-I) श्री अरिंदम सेनशर्मा और BGCL के प्रबंध निदेशक श्री महेश चंद्र तिवारी भी उपस्थित रहे। बैठक में BGCL की प्रगति, गैस वितरण नेटवर्क के विस्तार और राज्य के ऊर्जा क्षेत्र में नई संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने पावरग्रिड और BGCL के प्रयासों की सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि राज्य सरकार ऊर्जा क्षेत्र के सुधार और विकास के लिए हरसंभव सहयोग करती रहेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इन संस्थाओं के सहयोग से बिहार ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त कदम उठाएगा।