नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी ने आज शनिवार को कहा कि कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकी हमला एक शर्मसार करने वाली घटना थी। हम आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘हम आतंकवाद और आतंकवादियों के मददगारों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाने के लिए समर्पित हैं। हमारा मानना है कि आतकंवाद, मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। मैं अंगोला के राष्ट्रपति को पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए धन्यवाद देता हूं। साथ ही सीमापार आतंकवाद उनके समर्थन के लिए भी शुक्रगुजार हूं। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही आतंकवाद पर निर्णायक कार्रवाई करेंगे।