अंगोला के राष्ट्रपति से मिले विदेशमंत्री जयशंकर, भारत-अफ्रीका के रिश्तों में आएगी मजबूती

 अंगोला के राष्ट्रपति से मिले विदेशमंत्री जयशंकर, भारत-अफ्रीका के रिश्तों में आएगी मजबूती
नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को अंगोला के राष्ट्रपति लोरेंसो से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई। जयशंकर ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति लोरेंसो के साथ हुई बैठक से भारत-अंगोला और भारत-अफ्रीका संबंधों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई है।
शुक्रवार को भारत दौरे पर आए अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुएल गोंकाल्वेस लोरेंसो से शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुलाकात की। यह मुलाकात भारत और अंगोला के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। मामले में जानकारी देते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी।
विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि भारत दौरे पर आए अंगोला के राष्ट्रपति लोरेंसो से मुलाकात करना सम्मान की बात है। उन्होंने भारत के प्रति जो गर्मजोशी भरे विचार व्यक्त किए, उनकी सराहना करता हूं। हमारी साझेदारी को आगे ले जाने के लिए उनके मार्गदर्शन का स्वागत करता हूं।