नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड के लाखों छात्र-छात्राओं को 10वीं-12वीं के रिजल्ट का इंतजार हैं। हालांकि छात्रों को अब अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सीबीएसई के नतीजे जल्द जारी किए जाने की संभावना है। पिछले साल 2024 में बोर्ड ने 13 मई को कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए थे।
सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की तिथि को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, पिछले वर्षों के रुझानों को देखते हुए संभावना है कि रिजल्ट मई के मध्य तक घोषित किए जा सकते हैं। इस साल सभी बोर्ड परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गईं। परीक्षा समय के चलते देशभर के परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हुईं और प्रशासनिक समन्वय भी अधिक प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किया जा सका। इस वर्ष सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 1 मार्च तक और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गईं।