अर्जेंटीना और चिली में 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी की गयी

 अर्जेंटीना और चिली में 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी की गयी
नई दिल्ली। अर्जेंटीना और चिली में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दोनों देशों में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई है। भूकंप के झटके समुद्री तटों के पास महसूस किए गए हैं। इसके बाद अर्जेंटीना और चीली में सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। फिलहाल अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है।
दक्षिण अमेरिकी देशों अर्जेंटीना और चिली के समुद्री तटों के पास शुक्रवार को तेज भूकंप के झटके लगे हैं। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई है। यह झटका समुद्र के अंदर आया, जिससे आसपास के इलाकों में भी हलचल महसूस की गई। यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र चिली और अर्जेंटीना के दक्षिणी किनारों के करीब समुद्र में था। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।