आज असम दौरे पर अमित शाह, देंगे करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात

 आज असम दौरे पर अमित शाह, देंगे करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात

गुवाहाटी। देश के गृहमंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय दौरे पर असम में रहेंगे। असम में अमित शाह करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। जिनमें महान संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थल का पुनर्विकास प्रोजेक्ट और गुवाहाटी में निगरानी बढ़ाने वाले आईसीसीएस सेंटर का उद्घाटन आदि शामिल है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को असम के एक दिन के दौरे पर पहुंचेंगे, जहां वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। अमित शाह पहले रविवार रात को अहमदाबाद से गुवाहाटी आने वाले थे, लेकिन कोहरे के कारण उनकी फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाई और उनका दौरा सोमवार तक के लिए टाल दिया गया।

गृह मंत्री के असम दौरे की शुरुआत गुवाहाटी में ‘शहीद स्मारक क्षेत्र’ में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे नागांव जिले के बोरदुवा में वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान बटाद्रवा थान जाएंगे, जहां वे इस धार्मिक स्थल के 227 करोड़ रुपये के पुनर्विकास प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के तुरंत बाद गृह मंत्री बोरदुवा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।