मेक्सिको में रेल हादसे 15 की मौत 90 से अधिक घायल

 मेक्सिको में रेल हादसे 15 की मौत 90 से अधिक घायल
मेक्सिको। अमेरिकी के मेक्सिको में बड़ा रेल हादसा हुआ है। ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण हुई इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हुई है। 90 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है। हादसे के बाद प्रशांत महासागर को मैक्सिको की खाड़ी से जोड़ने वाली रेल लाइन पर यातायात ठप हो गया। राष्ट्रपति शिनबाम ने हताहतों की मदद के लिए घटनास्थल पर सरकारी एजेंसियों को भेजने के निर्देश दिए हैं।
मेक्सिको रेल हादसे में 15 लोगों की मौत और 90 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखे पोस्ट में बताया कि नौसेना ने 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। राष्ट्रपति ने कहा कि सरकारी राहत और बचाव कार्य एजेंसियों को मौके पर भेजा गया है। गवर्नर सोलोमन जारा को भी पीड़ित यात्रियों की हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि इस रेल सेवा की शुरुआत साल 2023 में हुई थी और सरकार इसे रणनीतिक अहमियत के नजरिए से और विकसित कर रही है।