पूर्व पीएम खालिदा जिया की हालत नाजुक, स्थिति में सुधार नहीं
ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया की तबीयत नाजुक है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत बेहद खराब है। वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। 80 वर्षीय खालिदा जिया का ढाका के एवरकेयर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की तबीयत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। उनके निजी डॉक्टर ने बताया है कि उनकी हालत बेहद नाजुक है। 80 साल की जिया फिलहाल ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती हैं। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख खालिदा जिया का 23 नवंबर से अस्पताल में इलाज चल रहा है। 11 दिसंबर को उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, ताकि उनके फेफड़ों और शरीर को आराम मिल सके।
डॉ. एजेडएम जाहिद ने आधी रात अस्पताल के बाहर मीडिया को बताते हुए कहा कि ये नहीं कहा जा सकता कि उनकी हालत में सुधार है। वह एक बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। डॉक्टर ने देश के लोगों से उनके ठीक होने की दुआ करने की अपील की है।
