कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने आरएसएस की तुलना अल-कायदा से की, भाजपा ने किया पलटवार

 कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने आरएसएस की तुलना अल-कायदा से की, भाजपा ने किया पलटवार

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने RSS को नफरत फैलाने वाला संगठन करार दिया और उसकी तुलना अल-कायदा से भी की। इसके बाद भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस वोट बैंक राजनीति में उलझकर देशभक्ति और राष्ट्रीय संस्थाओं का अपमान कर रही है।

कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की तरफ से पीएम नरेंद्र की तस्वीर साझा करना और आरएसएस संगठन की तारीफ को लेकर देशभर में चर्चा तेज है। ऐसे में जब कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोन ने आरएसएस पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया और संघ की तुलना अल-कायदा से की, तब भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उनके बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब वोट बैंक की राजनीति में इतनी उलझ गई है कि वह देशभक्ति और राष्ट्रीय संस्थाओं का अपमान कर रही है।

पूनावाला ने आगे कहा कि कांग्रेस ने पहले हिंदू, सनातन धर्म, सेना और भारत का अपमान किया और अब राष्ट्रीय सेवा में सैकड़ों साल काम करने वाली संस्था को भी आतंकवादी कहकर निशाना बना रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचारों पर कुछ नहीं बोलती, लेकिन वोट बैंक राजनीति के लिए हर चीज को दरकिनार कर देती है।

‘टैगोर का बयान सभी राष्ट्रभक्तों के लिए अपमानजनक’

भाजपा प्रवक्ता पूनावाला ने आगे कहा कि यह बयान सभी राष्ट्रभक्तों के लिए अपमानजनक है। उन्हें देश के लिए समर्पित संस्थाओं का सम्मान करना चाहिए। बता दें कि पूरा मामला तब शुरू हुआ जब कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की तरफ से आरएसएस की संगठनात्मक ताकत की तारीफ करने पर प्रतिक्रिया दी।