बांग्लादेश हिंसा को लेकर असम में हाई अलर्ट, सीएम सरमा बोले-वहां की स्थिति चिंताजनक

 बांग्लादेश हिंसा को लेकर असम में हाई अलर्ट, सीएम सरमा बोले-वहां की स्थिति चिंताजनक

गुवाहाटी। बांग्लादेश में जारी हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता के चलते असम को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बांग्लादेश के हालात चिंताजनक हैं। वहां हिंदुओं पर अत्याचार और पूर्वोत्तर भारत को लेकर दिए जा रहे बयानों के मद्देनजर सरकार पूरी सतर्कता बरत रही है।

बांग्लादेश में जारी हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अब एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए सीएम सरमा ने सोमवार को कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हाल ही में हुई हिंसा और अशांति को देखते हुए असम को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है। मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि बांग्लादेश की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है, क्योंकि वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार और भारत की सुरक्षा से जुड़े बयान चिंता बढ़ा रहे हैं।

एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में हालात ठीक नहीं हैं और वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें सामने आ रही हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि बांग्लादेश में सत्ता से जुड़े कुछ लोग पूर्वोत्तर भारत को अपने देश में शामिल करने जैसी बातें कर रहे हैं, जो बहुत गंभीर और चिंताजनक हैं।