व्हाट्सएप यूजर्स हो जाएं सावधान! बिना ओटीपी के हैक हो सकता है अकाउंट
नई दिल्ली। व्हाट्सएप का उपयोग कर रहे हैं तो सावधान हो जाने की जरूरत है! इन दिनों एक नया तरह का स्कैम चल रहा है, जिससे आपकी व्हाट्सएप की जानकारी लीक हो सकती है।
करोड़ों व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है। इन दिनों एक नया और खतरनाक साइबर खतरा सामने आया है, जिसे घोस्ट पेयरिंग स्कैम कहा जा रहा है। साइबर सिक्योरिटी फर्म Gen Digital ने इस नए तरह के स्कैम का पता लगाया है। इस स्कैम में हैकर्स बिना OTP या ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया के ही यूजर्स के व्हाट्सएप अकाउंट का एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं।
इस स्कैम की सबसे डरावनी बात यह है कि इसमें मैसेज यूजर्स को भरोसेमंद कॉन्टैक्ट के नाम से भेजा जाता है। इस कारण यूजर्स इस स्कैम में आसानी से फंस जाते हैं। इस स्कैम में जैसे ही यूजर मैसेज के साथ भेजे गए प्रिव्यू पर टैप करता है, बैकएंड में एक छुपी हुई वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू हो जाती है। इस दौरान व्हाट्सएप अकाउंट हैकर के डिवाइस पर लॉग-इन हो जाता है और असली यूजर को इसका पता भी नहीं चलता।
घोस्ट पेयरिंग स्कैम को बहुत चालाकी से डिजाइन किया गया है। इसमें जो प्रीव्यू भेजा जाता है उसमें एक फर्जी लिंक होती है। इस पर जैसे ही यूजर क्लिक करता है उसके व्हाट्सएप अकाउंट का एक्सेस हैकर को मिल जाता है। इसे काफी खतरनाक स्कैम बताया जा रहा है।
