शेख हसीना ने यूनुस को बताया भारत बाग्लादेश के बीच तनाव का दोषी
नई दिल्ली। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों और बेहद अहम ‘चिकन नेक’ इलाके को लेकर दिए जा रहे बयानों पर नाराज़गी जताई है। शेख हसीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘आप जो तनाव देख रहे हैं, वो पूरी तरह से यूनुस के बनाए हुए हैं। उनकी सरकार भारत के खिलाफ बयान दे रही है, धार्मिक अल्पसंख्यकों को बचाने में असफल रही है और चरमपंथियों को विदेश नीति बनाने की छूट दे रही है। इसके बाद अगर तनाव बढ़ता है, तो हैरानी भी जता रही है। भारत दशकों से बांग्लादेश का बड़ा सहयोगी रहा है।’
