भूकंप के झटके से हिली मणिपुर की धरती, तीव्रता 2.9
नई दिल्ली। मणिपुर के उखरुल जिले में शुक्रवार देर रात 2.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक भूकंप 19 दिसंबर 2025 को रात 2.58 बजे आया। इसकी गहराई करीब 35 किलोमीटर थी। भूकंप का केंद्र 25.19 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 94.22 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित उखरुल क्षेत्र में रहा। हल्की तीव्रता के कारण किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन लोगों ने झटके महसूस होने की बात कही है। इससे पहले गुरुवार को म्यांमार में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी गहराई 100 किलोमीटर थी। वहीं बुधवार देर रात तिब्बत में 3.8 तीव्रता और मंगलवार रात लद्दाख के लेह में 3.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। विशेषज्ञों के अनुसार यह क्षेत्र भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील है, इसलिए लगातार हल्के झटके दर्ज किए जा रहे हैं।
.
