यमुनापार रिवरफ्रंट पर बैंड बाजा, दिल्ली में खुले’प्राकृतिक उत्सव’ के द्वार
नई दिल्ली। यमुनापार रिवरफ्रंट पर सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम करना कितना मनभावन हो सकता है, दिल्लीवासियों के लिए यह सोचना ही सुखद है। अब यह सपना हकीकत बनने जा रहा है। भीड़भाड़ और महंगे बैंकेट हॉल से दूर, प्रकृति की गोद में बसे असिता पार्क के हरे-भरे लॉन में अब आम लोग अपने सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे। डीडीए ने इसके लिए असिता पार्क के कई लॉन बुकिंग के लिए खोल दिए हैं।
बांसेरा के बाद अब असिता पार्क को भी दिल्लीवासियों से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। यमुना नदी से लोगों का जुड़ाव बढ़ाने के उद्देश्य से डीडीए ने आईटीओ के पास लक्ष्मीनगर की ओर स्थित असिता पार्क के खूबसूरत लॉन सामाजिक-सांस्कृतिक आयोजनों के लिए उपलब्ध कराए हैं। इस पहल से सीधे तौर पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना जुड़े हैं। डीडीए अधिकारियों के मुताबिक एलजी यमुना रिवरफ्रंट परियोजनाओं को अधिक से अधिक आम लोगों से जोड़ने के पक्ष में हैं।
किराया 40 हजार से 3.3 लाख रुपये तक
डीडीए के मुताबिक, असिता पार्क में कार्यक्रम आयोजन का दैनिक किराया लॉन के आकार और लोकेशन के लिहाज से तय किया गया है। किराया 40 हजार रुपये से शुरू होकर 3.3 लाख रुपये तक है। वाटर बॉडी लॉन 1,560 वर्गमीटर क्षेत्र में 50 हजार रुपये प्रतिदिन, काना लॉन 2,860 वर्गमीटर में 1.40 लाख रुपये, मुख्य कॉन्ग्रिगेशन लॉन 8,900 वर्गमीटर में 2.90 लाख रुपये में उपलब्ध होगा। इसके अलावा बुद्ध लॉन 1.10 लाख रुपये, सूर्य लॉन 40 हजार रुपये, कैफे लॉन 1 लाख रुपये और सबसे बड़ा सर्कुलर लॉन 13,720 वर्गमीटर क्षेत्र में 3.30 लाख रुपये प्रतिदिन के किराये पर बुक किया जा सकेगा।
