अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी के आरोपी ने की आत्महत्या, शव मिला

 अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी के आरोपी ने की आत्महत्या, शव मिला

वॉशिंगटन। अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में बीते दिनों हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना का संदिग्ध आरोपी फरार था। अब पुलिस ने बताया है कि गुरुवार की शाम वह न्यू हैंपशायर में एक गोदाम में मृत पाया गया है। माना जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है।

बीते दिनों ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी कर दो लोगों की जान लेने वाला संदिग्ध मृत पाया गया है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध न्यू हैंपशायर के एक गोदाम में गुरुवार शाम मृत पाया गया। माना जा रहा है कि आरोपी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। जांचकर्ताओं का मानना है कि संदिग्ध ने ब्राउन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी के साथ ही हाल ही में ब्रुकलिन में एमआईटी के प्रोफेसर की भी हत्या की थी। हालांकि दोनों घटनाओं में क्या संबंध है, इस बारे में पुलिस ने कुछ नहीं बताया।

गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई

बीते शनिवार को ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई थी और नौ अन्य लोग घायल हुए थे। इस मामले की जांच गुरुवार को तब बदल गई, जब अधिकारियों ने कहा कि वे ब्राउन में हुई सामूहिक गोलीबारी और बोस्टन के पास दो दिन बाद हुए हमले के बीच संबंध की जांच कर रहे हैं, जिसमें मैसाच्युसेट्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर नूनो एफजी लोरेइरो की मौत हो गई थी। हालांकि एफबीआई ने कहा था कि उसे दोनों मामलों के बीच के लिंक की कोई जानकारी नहीं है।