शीत लहर और कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, दो दिन बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली। देश के बड़े हिस्से में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। उत्तर भारत में कोहरा और गलन से जनजीवन प्रभावित है, जबकि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश की संभावना बनी हुई है। राजस्थान में शीतलहर तेज है।
देश के बड़े हिस्से में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जहां दिन में गलन और सुबह-शाम कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है, वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और शीतलहर से ठंड और तेज हो गई है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है।
उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में सुबह और रात के समय कोहरा छाया हुआ है। कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण दिन में भी ठंड का अहसास बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में बहुत बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन कोहरे और गलन का असर बना रह सकता है। दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कोहरा व ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।
कश्मीर घाटी में सर्दी का प्रकोप जारी
आईएमडी ने पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वालों और मैदानी इलाकों में वाहन चालकों को मौसम की जानकारी लेकर ही निकलने की सलाह दी है। इस बीच, कश्मीर घाटी में सर्दी का प्रकोप जारी है। बादलों के कारण दिन में धूप नहीं निकल पाई, जिससे गलन बनी रही। हालांकि, रात के न्यूनतम तापमान में हल्का सुधार दर्ज किया गया और कई इलाकों में पारा माइनस से बाहर आकर शून्य के आसपास रहा।
मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 19 दिसंबर से घाटी के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है, जबकि 20 और 21 दिसंबर के बीच मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। बृहस्पतिवार को कश्मीर संभाग में सबसे ठंडा जोजिला दर्रा रहा। यहां पर न्यूनतम तापमान माइनस 17 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। श्रीनगर में 0.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीनगर एयरपोर्ट पर 0.0, काजीगुंड 0.8, पहलगाम 0.4, कुपवाड़ा माइनस 1.0, गुलमर्ग 1.6, पांपोर माइनस 1.8, अवंतिपोरा माइनस 3.8, पुलवामा माइनस 3.2, बारामुला माइनस 1.8 और सोनमर्ग 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
