शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में खुले

 शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में खुले

नई दिल्ली। आज 19 दिसंबर 2025 को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स बाजार खुलने के बाद तेजी के साथ 84,818.87 अंक पर ट्रेड करता दिखा, जो पिछले बंद स्तर 84,481.81 से 337.06 अंक (0.40%) ऊपर है। सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत 84,756.79 के स्तर से की थी।

निफ्टी 50 भी मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आया। निफ्टी 95.45 अंक (0.37%) चढ़कर 25,911.00 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। इसका पिछला बंद स्तर 25,815.55 था, जबकि आज यह 25,911.50 पर खुला।

आज के टॉप गेनर्स

आज के कारोबार में ज्यादातर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। आईटी सेक्टर के शेयरों में अच्छी मजबूती रही, जहां इंफोसिस करीब 1.44 फीसदी की तेजी के साथ सबसे आगे रहा। इसके अलावा TCS, HCL टेक, टेक महिंद्रा और टाटा एलेक्सी जैसे शेयर भी बढ़त में ट्रेड करते नजर आए। टेलीकॉम सेक्टर से भारती एयरटेल में करीब 0.83 फीसदी की बढ़त रही। वहीं पावरग्रिड, रिलायंस, अदाणी पोर्ट्स, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, कोटक बैंक और सन फार्मा जैसे बड़े शेयर भी हरे निशान में कारोबार करते दिखे।

आज के टॉप लूजर्स

वहीं दूसरी ओर कुछ चुनिंदा शेयरों में हल्की कमजोरी देखने को मिली। महिंद्रा एंड महिंद्रा में करीब 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक में लगभग 0.06 फीसदी और टाइटन में करीब 0.09 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

हालांकि सुबह 6:33 बजे GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 71 अंकों की गिरावट के साथ 25,951 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।