औली से गौरसो चोटी तक बनेगा चेयर कार रोपवे

 औली से गौरसो चोटी तक बनेगा चेयर कार रोपवे

देहरादून। प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली को अंतरराष्ट्रीय स्तरीय स्कीइंग व टूरिस्ट डेस्टीनेशन बनाने के लिए प्रदेश सरकार नई योजना बना रही है। औली से गौरसो तक चेयर कार रोपवे बनाया जाएगा। इसके अलावा औली की ढलानों को स्कीइंग के लिए विकसित किया जाएगा।

दूरस्थ पर्यटन व धार्मिक स्थलों तक पहुंच आसान बनाने के लिए प्रदेश सरकार पर्वतमाला मिशन पर पर काम कर रही है। केंद्र सरकार की एजेंसी नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) ने पहले चरण में सोनप्रयाग से केदारनाथ, गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब रोपवे की डीपीआर तैयार कर काम आवंटित कर दिया है। इसके अलावा काठगोदाम से हनुमानगढ़ी मंदिर नैनीताल, कनकचौरी से कार्तिक स्वामी, रैथल बारसू से बरनाला उत्तरकाशी की डीपीआर तैयार की जा रही है। बता दें कि जोशीमठ भू-धंसाव से औली रोपवे को नुकसान पहुंचा था। जोशीमठ से औली के बीच रोपवे को नई तकनीकी से बनाया जाना है।

वहीं, औली से आगे गौरसो की चोटी तक चेयर कार रोपवे बनाया जाएगा। पूर्व में ब्रिडकुल के माध्यम से डीपीआर तैयार की गई थी लेकिन अब सरकार एनएचएलएमएल के माध्यम से डीपीआर बनवा रही है। ब्रिडकुल की ओर से जो डीपीआर बनाई गई थी, एनएचएलएमएल उस पर ही आगे काम करेगा।