नेलांग में भारत-चीन सीमा पर बनेगी पुलिस चौकी, शासन को भेजा प्रस्ताव

 नेलांग में भारत-चीन सीमा पर बनेगी पुलिस चौकी, शासन को भेजा प्रस्ताव
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के एक बड़े क्षेत्र को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस चौकी में शामिल किया जाएगा। जिसमें नेलांग-जादूंग गांव को हर्षिल थाने के तहत शामिल किया जाएगा। इसके अलावा कोतवाली सहित धरासू और मोरी, पुरोला में नई पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी।
भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नेलांग में पुलिस चौकी का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही जनपद के दूरस्थ क्षेत्र मोरी के दोणी सहित चिन्यालीसौड़ के जोगत और बनचौरा क्षेत्र में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बनाई जाएगी। इसके लिए पुलिस ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। इसकी स्वीकृति मिलने पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
इसमें जनपद के एक बड़े क्षेत्र को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस चौकी में शामिल किया जाएगा। जिसमें नेलांग-जादूंग गांव को हर्षिल थाने के तहत शामिल किया जाएगा। इसके अलावा कोतवाली सहित धरासू और मोरी, पुरोला में नई पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी।
पुलिस विभाग की ओर से शासन को भेजे गए प्रस्ताव के तहत हर्षिल थाने में नेलांग, कोतवाली में पिपली मंजकोट, धरासू में जोगत, बनचौरा, पुरोला में बर्नीगाड और मोरी में दोणी में पुलिस चौकी बनाई जाएगी। इनके बनने से भारत-चीन सीमा पर सेना, आईटीबीपी और पुलिस की चौकसी भी बढ़ जाएगी।