गोवा नाइट क्लब आग: सौरभ-गौरव लूथरा के लिए इंटरपोल ने जारी किया ब्लू कॉर्नर नोटिस

 गोवा नाइट क्लब आग: सौरभ-गौरव लूथरा के लिए इंटरपोल ने जारी किया ब्लू कॉर्नर नोटिस
गोवा। इंटरपोल ने सीबीआई के अनुरोध पर मुख्य आरोपियों लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
गोवा के नाइट क्लब बिर्क बाय रोमियो लेन को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया जाएगा। सीएम प्रमोद सावंत ने ये आदेश दिया है। गोवा सीएमओ ने एक बयान जारी कर बताया कि इंटरपोल ने भी नाइट क्लब के मालिकों गौरव और सौरभ लूथरा के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है। गोवा पुलिस ने दोनों के खिलाफ इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए सीबीआई से संपर्क किया था।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि CM सावंत ने उत्तरी गोवा जिला प्रशासन को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नाइट क्लब को गिराने का निर्देश दिया है। अधिकारी ने कहा, ‘यह नाइट क्लब सरकारी जमीन पर गैर-कानूनी तरीके से बना है। इसे गिरा दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने सारी मशीनरी तैयार रखी है।’
दोनों मुख्य आरोपियों के विदेश भागने का दावा
गोवा पुलिस ने सोमवार को बताया कि सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा हादसे के कुछ घंटों बाद वे थाईलैंड के फुकेट भाग गए। इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस किसी व्यक्ति की पहचान, लोकेशन या क्रिमिनल जांच के संबंध में उसकी गतिविधियों के बारे में और जानकारी इकट्ठा करने के लिए जारी किया जाता है। बीते रविवार को गोवा के अरपोरा गांव में स्थित नाइट क्लब बिर्क बाय रोमियो लेन में भीषण आग लग गई थी। इस अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हो गई थी। जिस नाइट क्लब में आग लगी, उसमें अवैध निर्माण की कई वर्षों से शिकायत हो रही थी। जिस जगह नाइट क्लब बर्च बाय रोमियो लेन बना था, उस जमीन के मालिक प्रदीप अमोनकर ने ये खुलासा किया।