बिहार में दूसरे चरण के मतदान में अब तक 67.14 प्रतिशत वोटिंग, किशनगंज में सबसे अधिक वोड पड़े
- बिहार राजनीति राष्ट्रीय
Political Trust
- November 11, 2025
- 0
- 86
- 1 minute read
पटना। मंगलवार को बिहार के 20 जिलों के 122 विधानसभा सीटों पर बंपर वोटिंग हुई है। पांच बजे तक ही मतदाताओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आजादी के बाद पहली बार इतना मतदान हुआ है। दूसरे चरण के मतदान में शाम 5.30 बजे तक 67.14 प्रतिशत मतदान हुआ है।
किस जिले में कितना मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में शाम 5.30 बजे तक कुल 67.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम चंपारण में 69.02%, पूर्वी चंपारण में 69.31%, शिवहर में 67.31%, सीतामढ़ी में 65.29%, मधुबनी में 61.79%, सुपौल में 70.69%, अररिया में 67.79%, किशनगंज में सर्वाधिक 76.26%, पूर्णिया में 73.79%, कटिहार में 75.23%, भागलपुर में 66.03%, बांका में 68.91%, कैमूर (भभुआ) में 67.22%, रोहतास में 60.69%, अरवल में 63.06%, जहानाबाद में 64.36%, औरंगाबाद में 64.48%, गया में 67.50%, नवादा में सबसे कम 57.11% तथा जमुई में 67.81% मतदान हुआ।
बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में वोटिंग जारी है। शाम पांच तक के आंकड़े देखें तो मतदान 67.14 प्रतिशत तक पहुंच गया है। कई लोग अभी भी कतार में लगे हैं, जो लोग लाइन में लगे हैं, उन्हें मतदान का अधिकार है।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 4109 बूथों पर खत्म हो चुका है। इन बूथों पर भी बंपर वोटिंग हुई है। कुछ ही देर में चुनाव आयोग मतदान का आंकड़ा जारी करेगा। आयोग की ओर से कहा गया कि संवेदनशील बूथों पर मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई है। इन सभी जगह शानदार वोटिंग हुई।
111 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में लोकतंत्र का उत्सव बुजुर्ग मतदाताओं के जोश से और भी खास बन गया। सुपौल जिले के छातापुर विधानसभा क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के बूथ संख्या 274 पर 111 वर्षीय नशिमा खातुन व्हीलचेयर पर पहुंचकर मतदान किया। वहीं, रोहतास जिले के करगहर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बसुंधरा निवासी 95 वर्षीय राम चेला यादव खाट पर लेटकर वोट डालने पहुंचे। दोनों ने अपने संकल्प और उत्साह से यह संदेश दिया कि उम्र चाहे जितनी भी हो, लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेना हर नागरिक का कर्तव्य है।
दोपहर बाद भी कटिहार में कतार में दिखे मतदाता
कटिहार में मतदान को लेकर मतदाताओं का उत्साह लगातार बना हुआ है। दोपहर बाद भी मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर पेश कर रही हैं। उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ पर बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए पहुंचे। मतदाताओं ने कहा कि इस बार वे बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं, ताकि क्षेत्र की दिशा और दशा सुधरे। वहीं कुछ मतदाताओं ने रोजगार को बड़ा मुद्दा बताया और कहा कि वे ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनना चाहते हैं जो स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करा सके। शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में शाम 5.30 बजे तक कुल 67.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम चंपारण में 69.02%, पूर्वी चंपारण में 69.31%, शिवहर में 67.31%, सीतामढ़ी में 65.29%, मधुबनी में 61.79%, सुपौल में 70.69%, अररिया में 67.79%, किशनगंज में सर्वाधिक 76.26%, पूर्णिया में 73.79%, कटिहार में 75.23%, भागलपुर में 66.03%, बांका में 68.91%, कैमूर (भभुआ) में 67.22%, रोहतास में 60.69%, अरवल में 63.06%, जहानाबाद में 64.36%, औरंगाबाद में 64.48%, गया में 67.50%, नवादा में सबसे कम 57.11% तथा जमुई में 67.81% मतदान हुआ।
बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में वोटिंग जारी है। शाम पांच तक के आंकड़े देखें तो मतदान 67.14 प्रतिशत तक पहुंच गया है। कई लोग अभी भी कतार में लगे हैं, जो लोग लाइन में लगे हैं, उन्हें मतदान का अधिकार है।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 4109 बूथों पर खत्म हो चुका है। इन बूथों पर भी बंपर वोटिंग हुई है। कुछ ही देर में चुनाव आयोग मतदान का आंकड़ा जारी करेगा। आयोग की ओर से कहा गया कि संवेदनशील बूथों पर मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई है। इन सभी जगह शानदार वोटिंग हुई।
111 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में लोकतंत्र का उत्सव बुजुर्ग मतदाताओं के जोश से और भी खास बन गया। सुपौल जिले के छातापुर विधानसभा क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के बूथ संख्या 274 पर 111 वर्षीय नशिमा खातुन व्हीलचेयर पर पहुंचकर मतदान किया। वहीं, रोहतास जिले के करगहर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बसुंधरा निवासी 95 वर्षीय राम चेला यादव खाट पर लेटकर वोट डालने पहुंचे। दोनों ने अपने संकल्प और उत्साह से यह संदेश दिया कि उम्र चाहे जितनी भी हो, लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेना हर नागरिक का कर्तव्य है।
दोपहर बाद भी कटिहार में कतार में दिखे मतदाता
कटिहार में मतदान को लेकर मतदाताओं का उत्साह लगातार बना हुआ है। दोपहर बाद भी मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर पेश कर रही हैं। उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ पर बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए पहुंचे। मतदाताओं ने कहा कि इस बार वे बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं, ताकि क्षेत्र की दिशा और दशा सुधरे। वहीं कुछ मतदाताओं ने रोजगार को बड़ा मुद्दा बताया और कहा कि वे ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनना चाहते हैं जो स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करा सके। शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी है।
