नए साल में बनाएं रण ऑफ कच्छ का घूमने का प्लान, IRCTC देगा मौका, ये है किराया और डिटेल्स
नई दिल्ली। आईआरसीटीसी आपके लिए 3 रात और 4 दिन का टूर पैकेज लेकर आया है, अगर आप कच्छ का रण, भुज और ढोलावीरा की यात्रा करना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतर अवसर हो सकता है।
रण उत्सव दुनियाभर में मशहूर
गुजरात अपनी प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है। यहां का रण उत्सव दुनियाभर में मशहूर है। हर साल आयोजित होने वाला यह उत्सव गुजराती परंपराओं, संगीत, नृत्य और हस्तशिल्प की झलक पेश करता है, जिसे देखने देश-विदेश से हजारों पर्यटक पहुंचते हैं। अब अगर आप भी इस साल रण उत्सव की रंगीन छटा को नजदीक से देखना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इसके लिए एक किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के तहत तहत आपको न केवल कच्छ का रण घूमने का मौका मिलेगा बल्कि भुज और ढोलावीरा की सैर भी कर पाएंगे।
इस पैकेज का नाम Christmas and New Year Special Rann of Kutch and Bhuj Air Package है। यह पूरी यात्रा 3 रात और 4 दिनों की होगी। इस पैकेज की शुरुआत देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से होगी। अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराते हैं तो मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिए भुज एयरपोर्ट लाया जाएगा। इस पैकेज के तहत यात्रियों को आरामदायक यात्रा, भोजन और ठहरने की सुविधा के साथ इस अद्भुत रण उत्सव का आनंद लेने का मौका मिलेगा।
इतना होगा किराया
टूर पैकेज की कीमतें ऑक्यूपेंसी के अनुसार तय की गई हैं। अगर आप इस पैकेज के तहत अकेले बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 53,700 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, अगर आप दो लोगों के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति आपको 41,500 रुपये देने होंगे। तीन लोगों के लिए बुकिंग कराने पर आपको प्रति व्यक्ति 40,700 रुपये खर्च करने होंगे। इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं।
पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Christmas and New Year Special Rann of Kutch and Bhuj Air Package
पैकेज कोड- WMA84B
डेस्टिनेशन कवर- सफेद रण, भुज और ढोलावीरा
टूर की अवधि- 4 दिन/3 रात
टूर डेट- 24, 25, 30 और 31 दिसंबर, 2025
मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
गुजरात अपनी प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है। यहां का रण उत्सव दुनियाभर में मशहूर है। हर साल आयोजित होने वाला यह उत्सव गुजराती परंपराओं, संगीत, नृत्य और हस्तशिल्प की झलक पेश करता है, जिसे देखने देश-विदेश से हजारों पर्यटक पहुंचते हैं। अब अगर आप भी इस साल रण उत्सव की रंगीन छटा को नजदीक से देखना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इसके लिए एक किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के तहत तहत आपको न केवल कच्छ का रण घूमने का मौका मिलेगा बल्कि भुज और ढोलावीरा की सैर भी कर पाएंगे।
इस पैकेज का नाम Christmas and New Year Special Rann of Kutch and Bhuj Air Package है। यह पूरी यात्रा 3 रात और 4 दिनों की होगी। इस पैकेज की शुरुआत देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से होगी। अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराते हैं तो मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिए भुज एयरपोर्ट लाया जाएगा। इस पैकेज के तहत यात्रियों को आरामदायक यात्रा, भोजन और ठहरने की सुविधा के साथ इस अद्भुत रण उत्सव का आनंद लेने का मौका मिलेगा।
इतना होगा किराया
टूर पैकेज की कीमतें ऑक्यूपेंसी के अनुसार तय की गई हैं। अगर आप इस पैकेज के तहत अकेले बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 53,700 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, अगर आप दो लोगों के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति आपको 41,500 रुपये देने होंगे। तीन लोगों के लिए बुकिंग कराने पर आपको प्रति व्यक्ति 40,700 रुपये खर्च करने होंगे। इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं।
पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Christmas and New Year Special Rann of Kutch and Bhuj Air Package
पैकेज कोड- WMA84B
डेस्टिनेशन कवर- सफेद रण, भुज और ढोलावीरा
टूर की अवधि- 4 दिन/3 रात
टूर डेट- 24, 25, 30 और 31 दिसंबर, 2025
मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
