पूर्वोत्तर में 4.7 तीव्रता के भूकंप के झटके, असम-मणिपुर तक धरती डोली
- राष्ट्रीय
Political Trust
- September 30, 2025
- 0
- 54
- 1 minute read
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्यों में 4.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, यह झटके सुबह करीब 6.10 बजे लगे हैं। इनका केंद्र मणिपुर से दक्षिण-पूर्व में 27 किलोमीटर दूर उखरुल में जमीन के 15 किलोमीटर नीचे रहा।
म्यांमार में मंगलवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.7 दर्ज की गई। इन झटकों को भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों में भी महसूस किया गया। इनमें मणिपुर, नगालैंड और असम प्रमुख रहे।
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, यह झटके सुबह करीब 6.10 बजे आए। इनका केंद्र मणिपुर से दक्षिण-पूर्व में 27 किलोमीटर दूर उखरुल में जमीन के 15 किलोमीटर नीचे रहा। यह जगह नगालैंड के वोखा से दक्षिण-दक्षिणपूर्व में 155 किमी दूर और दीमापुर से 159 किमी दूर दक्षिणपूर्व में स्थित है।
गौरतलब है कि मंगलवार देर रात महाराष्ट्र के सतारा में भी भूकंप आया। यहां देर रात 12.09 बजे झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र कोल्हापुर से 91 किमी उत्तर-पश्चिम में जमीन से पांच किमी गहराई में था। इसके बाद तिब्बत में सुबह 4.28 बजे 3.3 तीव्रता का एक भूकंप दर्ज हुआ।
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, यह झटके सुबह करीब 6.10 बजे आए। इनका केंद्र मणिपुर से दक्षिण-पूर्व में 27 किलोमीटर दूर उखरुल में जमीन के 15 किलोमीटर नीचे रहा। यह जगह नगालैंड के वोखा से दक्षिण-दक्षिणपूर्व में 155 किमी दूर और दीमापुर से 159 किमी दूर दक्षिणपूर्व में स्थित है।
गौरतलब है कि मंगलवार देर रात महाराष्ट्र के सतारा में भी भूकंप आया। यहां देर रात 12.09 बजे झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र कोल्हापुर से 91 किमी उत्तर-पश्चिम में जमीन से पांच किमी गहराई में था। इसके बाद तिब्बत में सुबह 4.28 बजे 3.3 तीव्रता का एक भूकंप दर्ज हुआ।
