पटना। बिहार में SIR की प्रक्रिया के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी की गई है। निर्वाचन आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की शुरुआत जून माह में की थी। इस कार्य से पहले 7 करोड़ 89 लाख मतदाता थे। इसके पुनरीक्षण कार्य के बाद कुल 65 करोड़ मतदाताओं के नाम कटे थे। इनमें 22 लाख से अधित मृत मतदाता, करीब 35 लाख विस्थापित मतदाता थे। वहीं करीब सात लाख लोग ऐसे मतदाता थे, जिनका नाम दो जगह दर्ज था। हालांकि, चुनाव आयोग ने इन्हें दावा आपत्ति के लिए 30 दिन का वक्त दिया था। ऐसे में आप किस तरह से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें?
सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाएं।
Search in Electoral Roll ऑप्शन पर क्लिक करें।
मतदाता पहचान पत्र (EPIC नंबर) या नाम, पिता/पति का नाम और जन्मतिथि जैसी जानकारी भरकर खोज की जा सकती है।
राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए भी ये सुविधा उपलब्ध है।