पाकिस्तान खिलाड़ी आतंकियों के परिवारों को देंगे एशिया कप फाइनल का पैसा, कप्तान ने की घोषणा
- राष्ट्रीय विदेश
Political Trust
- September 29, 2025
- 0
- 90
- 1 minute read
दुबई। एशिया टीम की उपविजेता टीम पाकिस्तान बनी है। अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने घोषणा की है कि वो जीत से मिली रकम आतंकियों के परिवारों को देंगे। सबसे बड़ा विवाद तब खड़ा हुआ जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के आखिर में सलमान अली आगा ने एलान किया कि ‘पूरी पाक टीम की मैच फीस उन परिवारों को दी जाएगी जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मारे गए।’
एशिया कप 2025 फाइनल में भारत से पांच विकेट से हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा का बयान एक बार फिर विवादों में है। सलमान ने न सिर्फ भारतीय टीम के ‘नो हैंडशेक’ फैसले को क्रिकेट का अपमान बताया बल्कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में चौंकाने वाला एलान करते हुए कहा कि पूरा मैच फीस उन परिवारों को दान किया जाएगा जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मारे गए। यानी पाकिस्तानी खिलाड़ी आतंकियों के परिवारों को मैच फीस देंगे, क्योंकि भारत के ऑपरेशन सिंदूर में केवल पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था और उसमें 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया था।
आतंकी मसूद अजहर भी होगा मालामाल?
ऐसे में पाकिस्तान कप्तान का यह बयान उनका असली चेहरा दिखाता है। इस एलान से पाकिस्तान में मौजूद आतंकी मसूद अजहर भी मालामाल हो जाएगा। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य मारे गए थे। सलमान आगा ने कहा, ‘हमारी टीम एशिया कप फाइनल की मैच फीस को मई में भारत के हमलों में मारे गए नागरिकों और बच्चों के परिवारों को दान कर रही है।’
सलमान का बेतुका बयान
फाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान अली आगा ने बेतुका बयान देते हुए कहा, ‘भारत ने इस टूर्नामेंट में जो किया, वह बहुत निराशाजनक था। वे हमें नहीं बल्कि क्रिकेट को अनादर कर रहे हैं। अच्छी टीमें ऐसा नहीं करतीं।’ सलमान का इशारा भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान टीम से हाथ न मिलाने और प्री-फाइनल फोटोशूट में शामिल न होने की ओर था। उन्होंने कहा कि खेल में औपचारिकताएं पूरी करना जरूरी होता है।
आतंकी मसूद अजहर भी होगा मालामाल?
ऐसे में पाकिस्तान कप्तान का यह बयान उनका असली चेहरा दिखाता है। इस एलान से पाकिस्तान में मौजूद आतंकी मसूद अजहर भी मालामाल हो जाएगा। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य मारे गए थे। सलमान आगा ने कहा, ‘हमारी टीम एशिया कप फाइनल की मैच फीस को मई में भारत के हमलों में मारे गए नागरिकों और बच्चों के परिवारों को दान कर रही है।’
सलमान का बेतुका बयान
फाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान अली आगा ने बेतुका बयान देते हुए कहा, ‘भारत ने इस टूर्नामेंट में जो किया, वह बहुत निराशाजनक था। वे हमें नहीं बल्कि क्रिकेट को अनादर कर रहे हैं। अच्छी टीमें ऐसा नहीं करतीं।’ सलमान का इशारा भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान टीम से हाथ न मिलाने और प्री-फाइनल फोटोशूट में शामिल न होने की ओर था। उन्होंने कहा कि खेल में औपचारिकताएं पूरी करना जरूरी होता है।
